पोन्टी चड्ढा फाउंडेशन व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए भारत सरकार की स्किल डेवलपमेंट समिति द्वारा प्रमाणित

पोन्टी चड्ढा फाउंडेशन व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए भारत सरकार की स्किल डेवलपमेंट समिति द्वारा प्रमाणित

Skills_Academy-Imageपोन्टी चड्ढा फाउंडेशन को हाल ही में सिक्योरिटी सेक्टर स्किल डेवलपमेंट काउंसिल(SSSDC) ने सर्टिफिकेट के माध्यम से सम्बद्ध किया है | श्रीमान मंजीर घोष, जो कि पोन्टी चड्ढा फाउंडेशन के सी.ई.ओ हैं, इस अवसर पर उनकी सफलता और जरूरतमंद ग्रामीण युवाओं के विकास की उनकी भविष्य योजना के बारे में बताते हैं |

SSSDC से प्रमाणित

देखा जाये तो PCF की स्किल अकादमी को अभी एक वर्ष भी नहीं हुआ है, और इतने कम समय में मेहनत और समाज के लिए अच्छा करने के निश्चय से ही हमें यह सफलता इतने कम समय में प्राप्त हुई है | स्किल अकादमी में चयन के लिए SSSDC के अपने मानक और कड़ी प्रक्रियाएं हैं, जिसका हमें पालन करना होता है, उसके लिए अकादमी के स्टाफ की योग्यता, इक्विपमेंट एवं ट्रेनिंग मैटेरियल, ट्रेनिंग अकादमी का इंफ्रास्ट्रक्चर, नेतृत्व क्षमता और निष्ठा को ध्यान में रखा जाता है |

सर्टिफिकेशन का महत्व

यह बहुत महत्वपूर्ण तो है ही, साथ ही इससे पोन्टी चड्ढा फाउंडेशन में रहते हुए हमारे शुरू किया गए कार्यों को बल मिलता है | आज हम अधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय कौशल विकास निगम(NSDC) द्वारा प्रमाणित किये गए हैं, जो कि कौशल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है |

इससे यह भी प्रमाणित होता है कि पोन्टी चड्ढा फाउंडेशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं कुशल भारत जैसी योजनाओं के अंतर्गत भी कार्य करने एवं युवाओं को प्रशिक्षित करने में सक्षम है |

संस्था द्वारा SSSDC के मानकों का अनुपालन

पोंटी चड्ढा फाउंडेशन ने SSSDc द्वारा निर्धारित किये गए सभी नियमों और मानकों का पालन किया है | ट्रेनिंग स्टाफ की योग्यता और ट्रेनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को ध्यान में रखा जाये तो हम सबसे श्रेष्ठ और विकसित संस्थान है |

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम(NSDC) से सम्बद्ध

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम से मान्यता प्राप्त होने का अर्थ है कि हम NSDC के एक क्षमतावान व्यवसायिक प्रशिक्षण पार्टनर हैं, जो कि सरकार की अनआर्म्ड सिक्योरिटी गार्ड ट्रेड में आता है |

प्रशिक्षुओं को लाभ

हमारी स्किल अकादमी से प्रशिक्षण पूरा करने के तत्पश्चात प्रशिक्षुओं को नौकरी प्राप्त होने की पूरी-पूरी सम्भावनाएं रहती है |

सरकार के कौशल भारत कार्यक्रम से मान्यता प्राप्त होने के लाभ

अब से पोन्टी चड्ढा फाउंडेशन की पहचान एक सक्रिय रूप से कार्य करने वाली और जरूरतमंदों को प्रशिक्षण एवं रोजगार मुहैय्या करने वाली संस्था के रूप में होगी | SSSDC द्वारा तय किये नियमों के अनुसार हमारी संस्था शुरुआत से ही कार्यरत है |

पोन्टी चड्ढा फाउंडेशन की भविष्य की योजना

फाउंडेशन धीरे-धीरे और ज्यादा क्षेत्रों में विस्तार कर रहा है जो कि रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में काम करने की चाह रखने वाली प्रशिक्षुओं के लिए लाभदायक सिद्ध होगा | आने वाले दिनों में हम यह आशा करते हैं कि जरूरतमंद प्रशिक्षु जो कि सुविधा प्रबंधन, प्लंबिंग, हॉस्पिटैलिटी, इलेक्ट्रीशियन या स्मार्ट/हैवी मशीन सञ्चालन के क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं, को हमारी स्किल अकादमी की ओर से बहुत लाभ प्राप्त होगा |

 

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *